
पहाड़ का सच देहरादून। करवा चौथ पर्व के शुभ अवसर पर महिला कार्मिकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर पिटकुल की महिला कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

करवा चौथ की पूर्व संध्या पर पिटकुल की महिलाओं द्वारा आपस में मिलकर बड़े हर्षो उल्लास के साथ करवा चौथ पर्व का उत्सव मनाया तथा प्रदेश में अवकाश घोषित होने पर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष पिटकुल आनन्द बर्द्धन एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के साथ-साथ पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी का भी आभार व्यक्त किया गया।
पिटकुल की महिला कार्मिकों द्वारा यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को दिये गये आदर एवं सम्मान से उनके अन्दर एक नया उत्साह एवं जोश उत्पन्न हुआ है, जिससे वह उनको सौंपे गये कार्य-दायित्वों को अति कुशलता के साथ निर्वहन करेंगी, जिससे पिटकुल की प्रगति के साथ-साथ प्रदेश का भी सतत विकास सम्भव होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्मिक हितों का सदैव ध्यान रखते हैं तथा कार्मिक हित में सकारात्मक निर्णय लेते हैं। महिला कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री हमेशा कार्मिकों की भावना एवं प्रदेश की लोक संस्कृति का ध्यान रखते हैं। इसके साथ ही महिला कार्मिकों द्वारा गत वर्ष उत्तराखण्ड के लोक पर्व ईगास एवं इस वर्ष महानवमी के शुभ अवसर पर पर अवकाश घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा पिटकुल की सभी महिला कार्मिकों को करवा चौथ पर्व की बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी साथ ही महिला कार्मिकों की प्रशंसा करते हुये सम्बोधित किया गया कि महिला कार्मिक घरेलू कार्याे एवं विभागीय कार्यों में सामन्जस्य बिठाते हुये अपने घरेलू कार्य एवं विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का भी सफलता पूर्वक निर्वहन करती हैं, जिसके लिये वह बधाई की पात्र हैं।
इसके साथ ही उनके द्वारा आह्वाहन भी किया गया कि पिटकुल के कार्मिक ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक नारे’’ को यथार्थ करते हुये टीम भावना के तहत पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे एवं पिटकुल को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाएंगे।
इस अवसर पर उपमहाप्रबन्धक (वित्त), श्रीमती शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता, श्रीमती सायमा कमाल, अधिशासी अभियन्ता, श्रीमती मीनाक्षी भारती, सहायक अभियन्ता, श्रीमती रीनू जोशी, श्रीमती वीणा, श्रीमती पूनम, लेखाकार, श्रीमती वनीता पटवाल, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम, सुश्री गीता भट्ट, अवर अभियन्ता श्रीमती कंचन, सहायक लेखाकार, श्रीमती अनीता, श्रीमती रश्मि धस्माना इत्यादि महिला कार्मिक उपस्थित रही।
