
पहाड़ का सच देहरादून। बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (अक्टूबर चरण) का शुभारंभ श्री गुरु नानक दून वेल स्कूल रेस कोर्स में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के बारे में जानकारी दी तथा एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई।

डॉ शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों से वार्तालाप किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि हम सब अपने शरीर की स्वच्छता का ध्यान रखें। जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ होने से बच्चे शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। बच्चांे को शारीरिक स्वच्छता रखने के तरीके समझाए। डॉ शर्मा ने बच्चों को बताया कि भोजन करने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं।
उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजॉल यानि कृमि मुक्ति की दवा भी खिलायी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे भी अपने बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा अवश्य खिलायें। जो बच्चे किसी कारणवश 8 अक्टूबर को दवा नहीं खा पायें हैं, उन्हें 15 अक्टूबर 2025 को मॉप अप दिवस के दिन दवा खिलायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 01 से 19 वर्ष तक के 676809 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलायी जा रही है। यह दवा सरकारी/निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी खिलायी जायेगी।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य हरविंदर कौर बजाज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ निधि रावत सहित आर.बी.एस.के., आर.के.एस.के. आई.ई.सी. प्रकोष्ठ की टीम उपस्थित रही।
