
देहरादून। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के द्वारा वार्ड 93 आरकेडिया – 2 को गोद लिया गया है। जिसके तहत वार्ड 93 के क्षेत्र वासियों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में इलाज में कई प्रकार की छूट मिलेगी जो निम्न प्रकार है

1… ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में किसी भी चिकित्सक और विशेषज्ञ को दिखाने पर किसी प्रकार का परामर्श शुल्क (consultation fees)नहीं लिया जाएगा,
2… विशेषज्ञ और चिकित्सक द्वारा लिखे गए पैथोलॉजी टेस्ट व लैब टेस्ट CGHS रेट पर , for ex MRI test (₹2500 in CGHS, ₹8000 in graphic Era rate)
3,… चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाईयों पर भी 10 प्रतिशत की छूट
4…. एडमिट और इन पेशेंट मरीजों का इलाज CGHS रेट पर ( यदि कोई अन्य योजना नहीं है)
ग्राफिक ऐरा अस्पताल की तरफ से ENT नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ, EYE आँख रोग विशेषज्ञ, Gynaecologist स्त्री रोग विशेषज्ञ, Gen. Physician – जनरल फिजिशियन, Orthopaedic हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर व उनकी सहायक टीम पार्षद कार्यालय गोरखपुर चौक पर मौजूद रहेगी व अस्पताल की तरफ़ से निःशुल्क जाँच कर मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इच्छुक क्षेत्रवासी पार्षद कार्यालय गोरखपुर चौक में दिनांक 8 अक्टूबर से प्रतिदिन 10:00 से 2:00 तक निःशुल्क स्वास्थ्य साथी कार्ड बनवा सकते हैं। जिसको दिखाने पर उपरोक्त छूट प्राप्त होगी। कार्ड बनवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड लाना आवश्यक है।
बताते चलें कि ग्राफिक एरा अस्पताल सभी को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल प्रदान करने पर केंद्रित है, जिसमें भावनात्मक समर्थन और रोगियों को शिक्षित करने पर भी जोर दिया जाता है।
