
देहरादून। आज संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव के नियमित कृष्णा शाखा पर शताब्दी वर्ष संघ की स्थापना दिवस विजयदशमी पर्व को धूमधाम से मनाया गया। आज के इस कृष्णा बस्ती के उत्सव में प्रभु राम एवं भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर एवं शस्त्र पूजन के साथ ही कार्यक्रम का आरंभ प्रांत के बौद्धिक प्रमुख जसपाल खत्री महानगर संघ चालक चंद्रगुप्त विक्रमजी ने किया।

जसपाल खत्री ने अपने उद्बोधन में बहुत ही सुंदर तरीके से संघ के 100 वर्षों की यात्रा के बारे में सभी स्वयं सेवकों को बताया एवं उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार के जीवन परिचय देते हुए संघ की स्थापना से लेकर 1940 तक संघ को देश के हर प्रांत में पहुंचाना कैसी कठिन परिस्थितियों में डॉक्टर साहब ने काम कर इस विषय की जानकारी सबके समक्ष रखी इसके उपरांत पूजनीय गुरुजी के विषय में उन्होंने विस्तार से बताया कैसे गुरु जी के कालखंड में संघ कार्य देश के हर जिले तक पहुंचा ऐसी पूरी लंबी संघ की कैसे आगे बढ़ी सन 90 के दशक से राम मंदिर आंदोलन से लेकर राम मंदिर बनने तक संघ ने सतत प्रयास कर और ऐसे अनेक आंदोलनों का नेतृत्व कर और उनका पूर्ण करके ही संगठन ने अपना दम लिया और उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान कर कहाअभी भी हमें शांत नहीं बैठना है जब तक की भारत माता को हम परम वैभव पर नहीं पहुंचाएंगे तब तक संघ का कार्य और गति से करना हैएवं सबको मिलकर कंधे से कंधे मिलाकर चलना है।
संपूर्ण हिंदू समाज सम रस बने उन्होंने पांच परिवर्तन की बात भी सबसे की जिसमें कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण एवं जल संरक्षण सामाजिक समरसता स्वदेशी का भाव एवं नागरिक कर्तव्य इन सभी विषयों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कमल हूं जी ने एवं सिद्धार्थ खंडेलवाल जी ने किया इस अवसर पर विभाग से संपर्क प्रमुख विशाल जिंदल जी ने कृष्ण शाखा से जुड़े स्वयंसेवकों के बारे में विस्तार से बताया कैसे 1980 के दशक में कृष्ण शाखा प्रारंभ हुई कौन-कौन लोग उसे समय थे सक्रिय जिन्होंने कृष्णा शाखा को प्रारंभ किया इस अवसर पर महानगर प्रचारक भारत जीभी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिद्धार्थ खंडेलवाल विशाल जिंदल, संजय अग्रवाल अनिल डबराल प्रेम भाटिया नंदिनी शर्मा आदि बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं कृष्ण नगर में रहने वाले प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
