
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद के थल तहसील में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। एक ऑल्टो कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कार सवार पूर्व फौजी और ड्राइवर की मौत हो गई। थल तहसील मुख्यालय से डुंगरीगाड़ा जा रही एक ऑल्टो कार थल से 9 किमी दूर मालाझूला के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई।

मृतकों की पहचान डुंगरीगाड़ा निवासी पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा (65) और ड्राइवर सानीखेत निवासी तुषार चौहान (25) के तौर पर हुई है। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा अपनी कार से पेंशन लेने थल बैंक आए थे। थल से 9 किमी मालाझूला के पास अनियंत्रित होकर उनकी कार 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार स्वामी डुंगरीगाड़ा निवासी पूर्व फ़ौजी मोहन सिंह बसेड़ा (65) और चालक सानीखेत निवासी तुषार चौहान पुत्र दान सिंह चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में दोनों ही लोग सवार थे।
थल थाने को घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे और पुलिस टीम घटनास्थल के खाई में पहुंचे. जिसके बाद दोनों शवों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है।
