
रुद्रप्रयाग। जनपद के जखोली विकासखंड के घोलतिर क्षेत्र में सरकारी शराब ठेके के लाइसेंस के लिए बीपीएल कार्ड धारक ने अपनी पत्नी के नाम पर ठेका हासिल कर लिया।
यह मामला काफी गंभीर है क्योंकि उपलब्ध दस्तावेजों से यह स्पष्ट है कि लाइसेंस धारक आवश्यक अधिभार मानकों को पूरा नहीं करता। साथ ही, पिछले महीने उन्होंने बीपीएल श्रेणी के राशन का लाभ भी उठाया था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या आबकारी विभाग की निगरानी में चूक हुई है, या फिर नियमों के अनुसार कार्रवाई नहीं की गई।

