Oplus_16908288

हरिद्वार। जनपद के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाल एनक्लेव, जमालपुर में देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों में दुबक गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान 18 वर्ष सुमित चौधरी पुत्र पप्पन के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद परिजन उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, ओर परिवार में मातम छा गया।
सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। कनखल थाने की पुलिस टीम भी दयाल एनक्लेव क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाये है, पुलिस जांच में जुटी है।
