
.पहाड़ का सच देहरादून।

मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की 103वीं बोर्ड बैठक एवं 21वीं एजीएम सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर पिटकुल प्रबंधन ने निदेशक मंडल के समक्ष अपनी उपलब्धियां रखीं । पिटकुल प्रबंधन ने कहा कि निगम के इतिहास में साल 2024,25 उसके लिए स्वर्णिम रहा। इस साल निगम ने सर्वाधिक लाभांश कमाया।
शुक्रवार को सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित पिटकुल की निदेशक मण्डल की 103वीं तथा 21वीं एजीएम की बैठक में अपर सचिव (ऊर्जा), डाॅ अहमद इकबाल, स्वतंत्र निदेशक एन रविशंकर (सेवानिवृत्त आईएएस), स्वतंत्र निदेशक पराग गुप्ता, (सेवानिवृत्त आईएएस), स्वतंत्र निदेशक अरविन्द बड़थ्वाल, पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी, यूजेवीएन लि के प्रबन्ध निदेशक संदीप सिघल, निदेशक परिचालन, पिटकुल जीएस बुदियाल एवं कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल के साथ पिटकुल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर चर्चा की गयीः-
* निदेशक मण्डल के समक्ष दिनांक 31 मार्च, 2025 तक की काॅस्ट ऑडिट रिपोर्ट तथा ऑडिट एनुअल एकाउन्टस एवं स्टेच्यूटरी ऑडिटर रिपोर्ट चर्चा के उपरान्त निदेशक मंडल तथा एजीएम द्वारा पास की गयी।
पिटकुल को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त हुए शुद्ध लाभ बयासी करोड़ में से सरकार को साढ़े बारह करोड़ का लाभांश देने पर निदेशक मंडल एवं एजीएम में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। पिटकुल के इतिहास में यह सरकार को अब तक का सर्वाधिक लाभांश है। विगत वर्ष 2023-24 में ग्यारह करोड़ दिया गया था।
पिटकुल के कार्मिकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों तथा कार्मिकों के आगामी वर्षों में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त करने की प्रेरणा स्वरूप नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों (878) को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष में किये गये प्रदर्शन (केपीआई के आधार पर) वर्ष 2024-25 हेतु 20,457/- से लेकर 40,913/- तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने तथा इसी के साथ ही आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित 552 संविदा कर्मियों को (उपनल/पीआरडी/एसएचजी) कार्मिकों को वर्ष वर्ष 2024-25 हेतु रू0 10,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने पर निदेशक मण्डल द्वारा अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
* उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिनांक 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के कार्मिकों, जिन्हें यथास्थिति 01 जुलाई एवं 01 जनवरी को वेतनवृद्धि दिया जाना नियत है, द्वारा आहरित अंतिम वेतन में एक नोशनल वेतनवृद्धि जोड़ते हुये पेन्शन की गणना किये जाने के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या 1/264478/2024/xxvii(7)/44768/2024 दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 को पिटकुल में अंगीकार करने सम्बन्धी प्रस्ताव पर निदेशक मण्डल द्वारा अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
