
देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में रावत फार्म हाउस के पास एक घर में कोबरा सांप घुसने से दहशत फ़ैल गई। वन विभाग की टीम ने आकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

बनियावाला में रावत फार्म वाली गली में अशोक डंडरियाल का मकान हैं, जिसमें आज दिन में एक बजे के करीब एक भयानक कोबरा सांप घुस आया। वही घर की एक पालतू बिल्ली की नज़र जब सांप पर पडी तो वो उसको भगाने की कोशिश करने लगी. घरवालों ने जब देखा कि पालतू बिल्ली किस पर गुर्रा रही है, तो उन्हें वहां करीब पांच फ़ीट का कोबरा सांप दिखाई दिया, जो कि वही पर रखे जूतों के रेक में घुस गया।
फिर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, वन विभाग की तरफ से सुदर्शन पंवार आये और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बड़ी मुश्किल से कोबरा सांप पकड़ में आया। उन्होंने कहा ये खतरनाक प्रजाति का कोबरा सांप था, आजकल दो चार दिनों से काफी उमस हो रही है, तो सांप जमीन से बाहर आ जाते हैं, ऐसे में सभी को सतर्क रहना चाहिए, सांप के पकड़े के जाने के बाद घरवालों ने राहत की सांस ली।
