
देहरादून। आज उतराखंड क्रांति दल द्वारा उतराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आयोग के कार्यालय का घेराव किया।

उक्रांद के महानगर अध्यक्ष देहरादून परवीन चंद रमोला ने आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाने की माँग की, उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर पहाड़ के युवा सरकारी नौकरी के लिए कई वर्षों से प्रयासरत हैं वही दूसरी ओर सरकार हाकम सिंह जैसे नकल माफियाओं को पोषित कर राज्य के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना रही है। 21 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा धांधली की सीबीआई जाँच की माँग की है।
दल के केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने सरकार को चेताते हुए कहा कि तत्काल इस परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय ना हो, आज 15 लाख में सरकारी पोस्ट की बोलियाँ लगाई जा रही है, जिसमें सरकार अप्रत्यक्ष रूप से इस षडयंत्र में शामिल है। सैनिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश ध्यानी ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर अध्यक्ष एवं सचिव को नहीं हटाया गया तो उक्रांद प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
युवा प्रकोष्ठ के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उक्रांद राज्य के युवाओं के साथ इस प्रकार का मानसिक अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, जब – जब राज्य में कोई भी विभाग अपने कार्यों से विमुख होगा तब – तब उक्रांद युवाओं की इस लडाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर आवाज बुलंद करेगा।
इस अवसर में दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुँवर, केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, राजेश्वरी रावत,पंकज व्यास, जितेंद्र पंवार,आनंद राणा, राकेश ध्यानी, उतरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, अंकेश भंडारी, यशपाल नेगी, मोहन अस्वाल, अनूप बिष्ट, भोला दत्त चमोली आदि शामिल रहे।
