
देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन के प्रांगण में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने ध्वाजारोहण किया।

* देश के यशवस्वी, दूरदृष्टा एवं हृदय सम्राट प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के ऊर्जावान एवं युवा मुख्यमंत्री के आह्वाहन पर भारत सरकार की योजना ‘‘एक वृक्ष माँ के नाम’’ के तहत प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
* स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ध्यानी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के अन्तर्गत 132 केवी उपकेन्द्र परिसर स्थित विभागीय कालोनी के सभी घरों में तिरंगा लगाया गया एवं आजादी एवं देश भक्ति के नारे एवं गीत गाये गये।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा देश के वीर शहीदों एवं देश की आजादी के लिए अपना अमूल्य योगदान करने वाले सभी क्रांतिकारियों एवं मतवालों कोे नमन करते हुये पिटकुल के सभी कार्मिकों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। उन्होंने पिटकुल के लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर होने पर सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दीं तथा साथ ही मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष महोदय पिटकुल आनन्द वर्द्धन, पूर्व मुख्य सचिव अध्यक्षा महोदय पिटकुल श्रीमती राधा रतूड़ी तथा सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुन्दरम का आभार व्यक्त किया।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष पिटकुल, पूर्व मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा पिटकुल श्रीमती राधा रतूड़ी तथा सचिव ऊर्जा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्णय क्षमता, स्वतंत्र निदेशक एन रवि शंकर द्वारा समय समय पर दिए गए सुझावों एवं मार्गदर्शन तथा सभी कार्मिकों की कड़ी मेहनत एवं टीम भावना के कारण पिटकुल नित नई ऊँचाईयों को छू रहा है।
प्रधानमंत्री के कथन ‘‘21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड राज्य का होगा’’ एवं प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के मूलमंत्र “सरलीकरण, समाधान एवं संतुष्टी” को स्मरण कराते हुये सभी कार्मिकों से कड़ी मेहनत एवं टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वाहन किया गया, जिससे पिटकुल को विश्व की अग्रणी पारेषण कम्पनी बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारेषण तंत्र को मजबूत बनाने हेतु वर्ष 2040 तक का मास्टर प्लान बनाकर शासन में जमा करने हेतु पूरी टीम की सराहना करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मास्टर प्लान के अन्तर्गत पिटकुल में नये बिजलघरों की स्थापना एवं नई लाईनों के निर्माण के साथ ही पूर्व स्थापित विद्युत गृहों एवं विद्युत लाईनों के सुदृढिकरण तथा कैपेसिटी वृद्धि एवं अन्य कार्य सम्मलित हैं। उक्त मास्टर प्लान के स्वीकृत होने से प्रदेश में पारेषण तंत्र मजबूत होगा तथा प्रदेश की सम्मानित जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी साथ ही निवशकों द्वारा प्रदेश में नये उद्योगों को स्थापित करने में निश्चित ही रूचि दिखायी जाएगी।
ध्यानी ने कहा कि पिटकुल का गठन आज की तिथि 01.06.2004 को उपाकालि से विघटित होकर हुआ था। विघटन के समय वर्ष 2004-05 में पिटकुल में कुल 17 उपसंस्थान ऊर्जीकृत थे, जबकि वर्ष 2024-25 में ऊर्जीकृत उपसंस्थानों की संख्या बढकर 51 हो गयी है तथा वर्ष 2030 तक 72 उपसंस्थानों को ऊर्जीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार वर्ष 2004-05 में पिटकुल की कुल लाईन लैंथ 1589 सर्किट किलोमीटर थी, जो वर्ष 2024-25 में 3536 सर्किट किलोमीटर हो गयी है तथा वर्ष 2030 तक इसे 4489 सर्किट किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही वर्ष 2004-05 में ट्रांसफार्मर कैपेसिटी 1782 एमवीए थी, जो वर्ष 2024-25 में बढकर 9363 एमवीए हो गयी है तथा वर्ष 2030 में इसे 17653 एमवीए करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार वर्ष 2004-05 में सिस्टम उपलब्धता 98.5 प्रतिशत थी, जो कि वर्ष 2024-25 में बढकर 99.72 प्रतिशत हो गयी है तथा लाईन लाॅस जो कि वर्ष 2004-05 में 2.33 प्रतिशत थी वह वर्ष 2024-25 में घटकर 1.02 रह गयी है।
पिटकुल द्वारा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ठ एवं विशिष्ठ कार्यों के लिये देश की अन्य 4 राज्यों गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ एवं उत्तर पूर्व पारेषण कम्पनी लि0 की पारेषण कम्पनी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
उचित मार्गदर्शन तथा कार्मिकों की कड़ी मेहनत एवं लगन से पिटकुल द्वारा नई लाईनों एवं उपकेन्द्रों के निर्माण एवं क्षमतावृद्धि के साथ ही कई वर्षों से लम्बित परियोजनाओं को इस वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया, जिससे प्रदेश में ऊर्जा तंत्र को मजबूती मिली। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल को हाल ही में ए0डी0बी0 पोषित 05 परियोजनाओं, जिनमे 132 के0वी0 के 4 बिजलीघर एवं 220 के0वी0 का 01 बिजलीघर सम्मिलित है तथा लाइनों की स्वीकृत प्राप्त हुयी है, जिनको ‘‘विकल्प रहित संकल्प’’ सूत्र के तहत समय पर पूर्ण किया जाना है।
उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन पिटकुल द्वारा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया एवं ट्रांसमिशन उपलब्धता 99.70 प्रतिशत हासिल की गयी तथा ट्रांसमिशन हानि 01 प्रतिशत से भी कम है। जिसके चलते पिटकुल की रेटिंग A+ से A++ हो गयी है, इससे पिटकुल को ऋृण में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिसका फायदा निश्चित रूप से प्रदेश की सम्मानित जनता को मिलेगा।
प्रबन्ध निदेशक ने पिटकुल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुये अवगत कराया गया कि उनकी कठोर मेहनत के कारण प्रदेश की सम्मानित जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जानी सम्भव हो सकी है। इस हेतु सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी एवं इसी प्रकार से सरकार की जीरो टोलेरेंस की निति के तहत ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से कार्य करने का आह्वाहन किया गया।
इसके साथ ही उनके द्वारा पदोन्नत कार्मिकों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की गयी साथ ही अवगत कराया गया कि आने वाले दिनों में भी अर्ह कार्मिकों की पदोन्नति की कार्यवाही की जाएगी, इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल मेें नई परियोजनाओं के आने एवं उनके समय से पूर्ण करने से निश्चित ही पिटकुल का स्टाॅफ स्ट्रक्चर बढेगा, जिससे एक ओर कार्यरत कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। .प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’ नारे को यथार्थ करते हुये पिटकुल प्रबन्धन हर समय प्रत्येक कार्मिक के साथ खड़ा है। कार्मिकों की समस्याओं के निदान हेतु पिटकुल में ‘‘विधि वित्त एचआर आपके द्वार’’ तथा ‘‘समस्या, सुझाव एवं समाधान’’ जैसी योजनाएं चलाई गयी हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यदि किसी भी कार्मिक को कोई समस्या है तो पूर्व सूचना देकर तथा समय लेकर उनसे मिलकर अपना Grivance प्रस्तुत कर सकता है वह 24×7 सभी कार्मिकों के लिये उपलब्ध हैं।
इस शुभ अवसर पर पिटकुल के कार्मिकों के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, जिसमें देश भक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ इत्यादि की प्रस्तुुति दी गयी तथा प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नन्हे-मुन्हें बच्चों को चाकलेट भेंट की गयी। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं) द्वारा किया गया।
इस अवसर पीसी ध्यानी प्रबन्ध निदेशक, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, ईला चन्द, जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता अविनाश चन्द अवस्थी, विकल्प गौतम, मन्त राम, उपमहाप्रबन्धक (मासं) विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता राजीव सिंह, धमेन्द्र डबराल, आशुतोष सिंह, अशोक कुमार, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, सहायक अभियन्ता, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, श्रीमती आरती डबराल, श्रीमती अनीता पन्त, लेखाकार, श्रीमती वनीता पटवाल,एवं पिटकुल मुख्यालय में कार्यरत अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।