
पौड़ी। जनपद के खातस्यूं पट्टी से एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, जहां पर जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी तहसील क्षेत्र के खातस्यूं पट्टी के उरेगी श्रीकोट गांव के निवासी 70 वर्षीय महावीर सिंह और उनकी पत्नी सरोजनी देवी ने बीते 10 अगस्त की शाम को जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाई थी, जिसके चलते अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत दंपति को जिला अस्पताल पौड़ी भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान सरोजनी ने दम तोड़ दिया था। जबकि महावीर सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंद्रेश अस्पताल देहरादून ले जाया गया था जहां पर उनकी भी मौत हो गई।
बताते चले महावीर सिंह जीआईसी उरेगी से रिटायर्ड हुए थे, जबकि सरोजनी देवी गृहणी थी जिनके दो बेटे हैं। जिनमें से एक दिल्ली और एक देहरादून में प्राइवेट नौकरी में कार्यरत है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक लहर दौड़ गई है।