
पहाड़ का सच चंडीगढ़/ऋषिकेश।

केंद्र सरकार ने देश के जाने-माने हड्डी रोग एवं स्पाइनल इंजरी विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर को ऋषिकेश एम्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।
जानकारी के अनुसार डॉ. राज बहादुर मौजूदा समय में मोहाली के स्पाइनल इंजरी सेंटर के निदेशक हैं। इससे पहले पीजीआई चंडीगढ़ के ऑर्थो विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल रहे हैं। डॉ. राज बहादुर पंजाब के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं। मूलरूप से हिमाचल के रहने वाले डॉ. राज बहादुर के पास यूके, अमेरिका, स्विट्जरलैंड सहित कई देशों की फेलोशिप है।
केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं और अनुभव के आधार पर उन्हें ऋषिकेश एम्स का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
