
पहाड़ का सच देहरादून।
“ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के अन्तर्गत 14 जुलाई की रात्रि में 3 छात्रों को यूको स्पोर्टस कार से हुडदंग करने पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

घटना में प्रयुक्त वाहन यूको स्पोर्टस का सीज किया गया। पूछताछ पर 02 छात्रों के हरियाणा तथा एक छात्र का पटना से होने तथा विघोली क्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। छात्रो के परिजनो को बुलाकार उनकी काउसलिंग कराई गई साथ ही तीनो छात्रों के विरूद्व कार्यवाही हेतु सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गयी, साथ ही संबंधित पी०जी० संचालक द्वारा अपने यहाँ रहने वाले उक्त छात्रों का सत्यापन न कराने पर उसके विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही कर 10 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया।
गिरफ्तार छात्रों का नाम पता …
1- पारस पुत्र राजन आहुजा निवासी बकाना, तहसील रादौर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 19 वर्ष
2- अंकुश कुमार पुत्र धनंजय कुमार निवासी महेश नगर, पटना, बिहार, उम्र 20 वर्ष
3- मंदीप पुत्र सुनील गोयल निवासी सैक्टर 5, करनाल, हरियाणा उम्र 20 वर्ष।
