
पहाड़ का सच देहरादून।

अक्सर ये शिकायतें मिलती रहती है कि शुभ कार्यों के दौरान किन्नर आकर घरों में तमाशा करते हैं। आम जनता को बधाई दिए जाने के नाम पर लूटा जाता है या फिर मनमानी रकम नहीं दिए जाने पर परेशान किया जाता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मनमाफिक रकम न मिलने पर बददुआ भी दे जाते हैं। जिससे लोग मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं। जिसे लेकर लोग बधाई रकम निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में किन्नर समाज की मनमानी और बधाई रकम तय किए जाने को लेकर कांग्रेस ने आज नगर निगम में प्रदर्शन किया। जिसमें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगीका कहना है कि किन्नरों की बधाई दरों को भी सरकार की ओर से निर्धारित किया जाना चाहिए। बिना निर्धारित दरों के चलते किन्नर अक्सर अपनी मनमानी से बधाई की राशि लोगों से ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि इससे देहरादून के रहने वाले लोगों का मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है।
गोगी का कहना है कि किन्नर समाज के लोग आमतौर पर विवाह समारोह, बच्चों के जन्म, गृह प्रवेश के शुभ अवसर या फिर प्रतिष्ठान या दुकान के शुभारंभ मौके पर पहुंच कर बधाई के रूप में पैसे मांगते हैं, लेकिन कई लोगों की मजबूरी होती है कि वो उनके मन माफिक धनराशि नहीं दे पाते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार दरों को निर्धारित करें ।
