

*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक – 26 जून 2025*
*⛅दिन – गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – वर्षा*
*🌤️ अमांत – 12 गते आषाढ़ मास प्रविष्टि*
*🌤️ राष्ट्रीय तिथि – 5 आषाढ़ मास*
*⛅मास – आषाढ़*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – प्रतिपदा दोपहर 01:24 तक तत्पश्चात् द्वितीया*
*⛅नक्षत्र – आद्रा सुबह 08:46 तक तत्पश्चात् पुनर्वसु*
*⛅योग – ध्रुव रात्रि 11:40 तक तत्पश्चात् व्याघात*
*⛅राहुकाल – दोपहर 02:04 से शाम 03:49 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:18*
*⛅सूर्यास्त – 07:22*
*⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:33 से प्रातः 05:14 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:15 से दोपहर 01:10*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 जून 27 से रात्रि 01:04 जून 27 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, सर्वार्थ सिद्धि योग (सुबह 08:46 से सुबह 05:57 जून 27 तक)*
*⛅विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाए क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹क्षमा माँगने का सही ढंग🔹*
🔸 *लोग बोलते हैं : ‘जाने – अनजाने में मुझसे कुछ गलती या भूलचूक हो गयी हो तो माफ़ कर देना !’*
🔸 *यह माफी लेने कि सच्चाई नहीं है, बेईमानी है । यह माफी माँगता है कि मजाक उड़ाता है ? ‘भूलचूक हो गयी हो तो ….’ नहीं । कहना चाहिए : ‘भूल हो गयी है, क्षमा माँगने योग्य नहीं हूँ लेकिन आपकी उदारता पर भरोसा है, आप मुझे क्षमा कर दीजिये !’ यह सज्जनता है ।*
*🔹ग्रहबाधा व वास्तुदोष दूर करने का अचूक उपाय*
🔸 *आजकल वास्तुदोष-निवारण के नाम पर तीन टांग के कछुआ, मेंढक की मूर्ति घरों में रखने का रिवाज चल पड़ा है । यह तथाकथित फेंगशुई चीनी गृहसज्जा करना है । यदि घर पर किसी भी प्रकार का वास्तुदोष है तो एक देशी गाय रख लें, समस्त वास्तुदोष दूर हो जायेंगे । यदि गाय पालना सम्भव न हो तो घर के आँगन में सवत्सा (बछड़ेवाली) गाय का चित्र लगा लें और घर में गोमूत्र या गोमूत्र अर्क का छिड़काव करें ।*
*🔸शनि, राहू-केतु आदि ग्रहों के दोष-निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को अपने हाथ से आटे की लोई गुड़सहित प्रेमपूर्वक किसी नंदी अथवा गाय को खिलाएं । कैसी भी ग्रहबाधा हो, दूर हो जायेगी ।*
🙏🌹🍁💐🕉️🌴💐🌹🚩🌹💐🌹🙏