
पहाड़ का सच, देहरादून।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल व चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी राजीव स्वरूप ने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। उधर, यूकाडा की निदेशक सोनिया का कहना है कि चार धाम यात्रा पर हवाई सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं।
आई जी का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्धन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। श्रद्धालु किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सुरक्षित यात्रा के लिये प्रतिबद्ध है।
