
पहाड़ का सच, नैनीताल।
जनपद के दूरस्थ क्षेत्र ओखलाकांडा में एक भीषण सड़क हादसा का समाचार प्राप्त हुआ है। ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर एक बारात में जा रहा बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन में कई बाराती सवार थे और अचानक वाहन पर से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। गाड़ी सीधी खाई में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस के ज़रिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
