
– दुष्कर्म की घटना के बाद दुकानों में तोड़फोड़ और पिटाई, प्रदर्शन
– कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय का घेराव,स्कूल-“कालेज बंद
पहाड़ का सच नैनीताल।
नैनीताल में एक 12 वर्षीय बालिका से 65 वर्षीय अधेड़ द्वारा कथित दुष्कर्म की घटना के विरोध में शहर भर में आक्रोश फैल गया है। बुधवार देर शाम घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। और दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए कुछ लोगों की पिटाई भी की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के विरोध में लोगों ने गुरुवार को नैनीताल बंद कराकर प्रदर्शन किया । साथ ही स्कूल-कॉलेजों को बंद करा दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर आरोपी को सख्त सजा की मांग की।जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय आरोपी ने पिछले तीन महीनों से मासूम बच्ची को पैसे और लालच देकर उसका यौन शोषण किया। बीती 12 अप्रैल को उसने बच्ची को अपने घर के गैराज में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया, जिसके बाद बच्ची की हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बलात्कार की पुष्टि की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार रात से ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर और आसपास के इलाकों में तोडफ़ोड़ की।गुरुवार को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने माल रोड से कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय तक जुलूस निकाला। व्यापारियों ने होटल और दुकानें बंद कर दीं, जबकि अधिवक्ताओं ने भी न्यायालय में विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है गुरुवार को आरोपी पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमले का भी प्रयास किया गया। कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर दूसरे समुदाय के लोगों के साथ मारपीट भी की। यह आग केवल नैनीताल तक ही नहीं बल्कि जनपद के कई शहरों में भी प्रदर्शन के साथ समुदाय विशेष के प्रतिष्ठिनों में तोडफ़ोड़ के प्रयास भी किए गए।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और एसएसपी पहलाद नारायण मीणा ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है।आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हम सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं।
