
– हाईस्कूल में आलोक कुकरेती और इंटर में अभिषेक ममगाईं ने टॉप किया
पहाड़ का सच देहरादून।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा-2025 के पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (इण्टरमीडिएट) का परीक्षाफल घोषित किया गया।
इस मौके पर निदेशक/सभापति डॉ आनन्द भारद्वाज, सचिव उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद, वाजश्रवा आर्य, सचिव, उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद, परीक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
