
– पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, पीड़ित पक्ष का कहना है , आरोपी को नहीं पकड़ा, राजनीतिक संरक्षण में बेखौफ घूम रहा
– पीड़िता की मां ने आयोग से की शिकायत, बताया परिवार को खतरा, कहा पुलिस समझौते का दबाव डाल रही है
पहाड़ का सच देहरादून।
राजपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित बालिका की मां ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की है। महिला ने आयोग को लिखे पत्र में उसके परिवार को खतरा बताया है।
अंसल ग्रीन वैली जाखन राजपुर रोड,देहरादून निवासी गीता देवी पत्नी वीरपाल ने 23 फरवरी 2025 की घटना की जिक्र करते हुए आयोग को लिखा है कि उस दिन शाम के समय वह अपनी बड़ी बेटी के साथ अपनी ठेली पर थी और उसकी 13 साल की छोटी बेटी रेखा घर पर अकेली थी। एक लड़का उसके घर आया और उसकी बेटी रेखा का मुंह दबाकर ट्यूबवेल तक ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और घर वालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
गीता देवी का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस के पास गई और बेटी का मेडिकल कराने की बात की तो पुलिस ने अनसुना कर दिया। बाद में उसने अपनी बेटी का कोरोनेशन जाकर खुद मेडिकल कराया। गीता देवी का कहना है कि उसे मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। बाद में पुलिस ने उस लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसे एक पार्षद का संरक्षण प्राप्त है और वो खुलेआम घूम रहा है। दूसरी तरफ पुलिस समझौते का दबाव डाल रही है। गीता देवी का कहना है कि उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। .
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि जो लोग सत्ता के नशे में गलत कृत्य करने वालों का साथ दे रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और गरीब बच्ची को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अपराधिक तत्वों के साथ उन लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो अपराधिक प्रवृति के लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। चूंकि ये अति गंभीर मामला है।
देखें आयोग को की गई शिकायत:
