पहाड़ का सच,बागेश्वर
उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की मौजूदगी में विकास भवन सभागार में समान नागरिक संहिता ऑनलाईन पोर्टल रजिस्ट्रेशन को लेकर राजस्व अधिकारियों,ब्लाक एवं नगर निकायों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आनलाइन व आफलाइन पंजीयन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए मास्टर ट्रेनर केतन पांडे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को भलिभांति समझ लें। जहां शंका है उसका अवश्य समाधान कर लें। ताकि यूसीसी लागू होने के बाद पोर्टल संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा की यूसीसी पोर्टल के सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारियां प्रशिक्षण में अवश्य सीख लें। ताकि आने वाले समय में अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी यूसीसी के संबंध में जानकारी दे सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर केतन पांडे ने आईटीडीए पोर्टल के बारे में ओरिएंटेशन दिया गया। इस दौरान पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। इसमें यूसीसी लागू होने के बाद शादी एक्ट लागू होने के बीच में शादी और एक्ट लागू होने से पहले शादी, तलाक, लिविंग रिलेशनशिप, उत्तराधिकार आदि के पंजीकरण करवाने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मोबाइल ऐप के अलावा सीएससी सेंटर से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। कोई भी नागरिक वेब पोर्टल के माध्यम से भी अपना आधार कार्ड नंबर से अथवा सीएससी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन अपलोड कर सकता है। तहसील एवं ब्लाक स्तर पर रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार को 15 दिनों के भीतर आवेदनों का निस्तारण की व्यवस्था रहेगी।
प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनुराग आर्या, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।