– गांव के साथ ही धौंतरी बाजार में भी इस नियम को किया जाएगा लागू
पहाड़ का सच, उत्तरकाशी।
पहाड़ों में अब शादी और अन्य समारोहों में शराब परोसने पर ग्रामीण विरोध करने लग गए हैं। ऐसे ही उत्तरकाशी जिले के उडरी गांव के ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर गांव में शादी और अन्य समारोह शराब बंद करने के लिए प्रस्ताव पारित किया।
मांगलिक कार्यों में शराब परोसने पर सामाजिक बहिष्कार के साथ लगेगा 51000 रु.का जुर्माना
प्रस्ताव मैं गांव में जो भी व्यक्ति शराब परोसेगा उन लोगों पर 50 हजार का अर्थदंड लगाया जाएगा, साथ ही जो परिवार शराब परोसेगा उस परिवार का ग्रामीण गांव में पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। महिलाओं ने कहा कि गांव के साथ ही धौंतरी बाजार में भी इस नियम को लागू किया जाएगा। यदि कोई बाजार में शराब परोसेगा उस पर महिला मंगल दल अर्थदंड वसूलेगी।
भावी पीढ़ी को शराब नहीं संस्कार दें: प्रताप नगर में दो शादियों में नहीं परोसी गई शराब
जनपद के डुंडा ब्लॉक के उडरी गांव में ग्राम प्रधान भागचंद बिष्ट की अध्यक्षता में महिला मंगल दल सहित सभी ग्रामीणों ने बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में किसी भी समारोह में शराब के प्रचलन को पूर्ण प्रतिबंध कर दिया गया है। उसके बावजूद भी जो शराब परोसेगा उस पर 50 हजार का अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके साथ ही उस परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में महिलाओं ने कहा कि शराब प्रतिबंध के बाद भी लोग होटलों और सड़कों के किनारे शराब पीते हैं। इसलिए उन लोगों पर भी व्यक्तिगत जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शराब लाने वाले लोगों को भी गांव की ओर से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलेगा।इसके साथ बाजार में भी खुलेआम शराब प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई भी दुकानदार शराब बेचते या पिलाता पकड़ा गया तो उस पर भी अर्थदंड लगाया जाएगा। इसके लिए महिला मंगल दल स्वयं निरीक्षण करेगी।
बता दें कि उत्तरकाशी जिले में इससे पूर्व भी कई गांव की महिलाओं ने शादी समारोह में शराब बंद को लेकर प्रस्ताव पारित किया है। जहां आज भी शादी समारोह में शराब नहीं परोसी जाती है।