– विपक्ष का विरोध खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” के समान
पहाड़ का सच नैनीताल।
नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने कांग्रेस की जनाक्रोश रैली की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “मुद्दाविहीन” और “प्रासंगिकता खो चुका” बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की नीतियों की सराहना की और कहा कि विपक्ष का विरोध उन पर “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” के समान है।
कांग्रेस की जनाक्रोश रैली: कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव, महंगाई और पलायन के मुद्दों पर भड़के कांग्रेसी
सरिता आर्या ने अपने बयान में कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश की जनता के अटूट विश्वास के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों का मुख्य उद्देश्य राज्य में विकास को बढ़ावा देना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने अवैध कब्जों, नकल माफिया और खनन माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इस कारण, उनके अनुसार, असामाजिक तत्व परेशान हैं और इन्हीं तत्वों का सहारा लेकर कांग्रेस ने भीड़ जुटाने की कोशिश की है।
सरिता आर्या ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जनाक्रोश रैली का आयोजन केवल लोगों को गुमराह करने के लिए किया गया है। क्योंकि विपक्ष के पास सरकार की नीतियों का कोई ठोस विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार अब धरातल पर नहीं रह गया है, और सरकार की मजबूत योजनाओं के सामने उनका विरोध निष्प्रभावी हो गया है।