पहाड़ का सच कोटद्वार।
राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में जांच के दौरान एक नाबालिग युवती के गर्भवती होने पर कोतवाली ऋषिकेश में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में होने के कारण अभियोग राजस्व क्षेत्र बिचला ढांगू दो में राजस्व पुलिस चौकी में स्थानान्तरित किया गया।
मामला नाबालिग युवती से संबंधित होने के कारण मुकदमा राजस्व पुलिस से महिला थाना को स्थानान्तरित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला नाबालिग युवती का होने के कारण अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं महिला थानाध्यक्ष महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त ग्राम व पोस्ट गवील, पट्टी बिचला ढांगू दो, जिला पौड़ी निवासी राहुल कुमार पुत्र सतीश चन्द्र को रानीपोखरी देहरादून से गिरफ्तार किया गया।