– शिक्षक संघ का सीईओ ऑफिस में धरना
– चयन की प्रक्रिया में एलटी प्रवक्ता को शामिल न किए जाने का विरोध, जिले के सभी ब्लॉक में शिक्षक दिवस का हुआ बहिष्कार
पहाड़ का सच,देहरादून। प्रधानाचार्य विभागीय सीमित भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने एवं शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस के बहिष्कार के बाद आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। .संघ की ओर से आन्दोलन का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार 2 सितम्बर का चौक डाउन की सफलता के बाद बीते दिन 5 सितम्बर शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया गया।
प्रान्तीय कार्यकारिणी की ओर से कहा गया है कि जनपद के अन्तर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिता , प्रशिक्षण, कार्यशाला अथवा सम्मान समारोह का प्रत्येक शिक्षक सदस्य द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। इसी क्रम में आज सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय मसूर विहार में धरना प्रदर्शन किया गया।
संज्ञान में आया है कि दूधली, सीमेंट, चकराता व अन्य स्थानों पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित है,अतः समस्त प्लाक कार्यकारिणी अपने सदस्यों को उक्त शिक्षक दिवस बहिष्कार से स्पष्टतः अवगत करा दें।
इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, मंत्री रमेश पैन्यूली,जिलाध्यक्ष देहरादून कुलदीप सिंह भंडारी,मंडलीय मंत्री श्याम सिंह सरियाल, जिला मंत्री अर्जुन सिंह पंवार आदि मौजूद थे।