पहाड़ का सच/एजेंसी।
राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक बेटे ने अपने ही मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की और फिर माफी भी मांगी।
मामला राजकोट का बताया जा रहा है जहां बेटे ने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने मां के शव के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पास के एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि आरोपी नीलेश गोसाई यूनिवर्सिटी रोड पर भगतसिंहजी गार्डन में अपनी मां के शव के पास बैठा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की पहचान 48 साल की ज्योतिबेन गोसाईं के तौर पर हुई है।
पुलिस ने निलेश से पूछताछ की तो उसने जल्द ही अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पहले उसने अपनी मां पर चाकू हमला करने की कोशिश की। जब ज्योतिबेन चाकू छीनने में कामयाब रही, तो नीलेश ने कंबल से उसका गला घोंट दिया। मां की हत्या करने के बाद , उसने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया, मुझे माफ कर दो मां, मैंने तुम्हें मार डाला, मुझे तुम्हारी याद आती है, ओम शांति। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैं अपनी मां को मार रहा हूं, अपनी जान गंवा रहा हूं, सॉरी मां, ओम शांति, मिस यू मां। शुरुआती जांच के मुताबिक ज्योतिबेन सालों से गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके कारण उनके बेटे के साथ अक्सर बहस और शारीरिक झगड़े होते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक हादसे वाले दिन निलेश और उसकी मां के बीच किसी बात पर बहस हो गई जो बाद में हिंसा में बदल गई। ज्योतिबेन की शादी 20 साल पहले टूट चुकी थी और वह निलेश के साथ ही रहती थीं। एक अधिकारी ने कहा कि उनका मानसिक स्वास्थ्य का इलाज चल रहा था लेकिन घटना से एक महीने पहले उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी।