– कल 15 अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
– उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात: डीजीपी अभिनव कुमार
पहाड़ का सच देहरादून।
आई जी नीरू गर्ग व डीआईजी भगत राम सहित उत्तराखंड पुलिस के नौ अफसरों/कार्मिकों को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिये पदक प्रदान किया जाएंगे।
सराहनीय सेवा के लिये पदक {Medal for Meritorious Service (MSM)}
1. श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड
2. जगत राम, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, पुलिस दूरसंचार मुख्यालय उत्तराखण्ड
3. श्रीमती सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तराखण्ड।
4. ऋषि बल्लभ कोठियाल, अपर उप निरीक्षक सपु, पुलिस
मुख्यालय उत्तराखण्ड।
5. हरक सिंह, दलनायक, एसडीआरएफ उत्तराखण्ड।
6. दिगम्बर प्रसाद, लीडिंग फायरमैन, जनपद देहरादून।
7. प्रबोधन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन, जनपद देहरादून।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अफसरों व कार्मिकों को सराहनीय सेवा पदक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस कई मोर्चों को एक संभालती है। कानून व्यवस्था के अलावा देवभूमि की मर्यादा और अतिथि देवो भयो की परंपरा का निर्वाह भी करती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हमारी पुलिस राहत और बचाव के कार्यों में भी पूरी शिद्दत के साथ काम करती है। उन्होंने समस्त पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।