– आगामी 15 दिन तक चलेगा स्क्रीनिंग अभियान, 10500 जांच का लक्ष्य
पहाड़ का सच देहरादून।
बुधवार को जनपद देहरादून में सिकल सेल एनीमिया जागरूकता दिवस के अवसर पर सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकासनगर ब्लॉक के शेरपुर पंचायत भवन में किया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
शिविर में क्षेत्र के जनजातीय निवासियों द्वारा पहुंचकर सिकल सेल अनीमिया की जांच कराई गयी। शेरपुर पंचायत में आयोजित शिविर में 300 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 5 शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 1100 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित शिविर में 300 लाभार्थियों तथा 21 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित शिविर में 300 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
सभी शिविरों में 1000 लाभार्थियों की सिकल सेल जांच की गयी, जिनमें से 100 लाभर्थियों को सिकल सेल कार्ड वितरित किये गये। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जनपद के समस्त चिकित्सा इकाईयों में सिकल सेल जांच का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
आगामी 15 दिन में जांच के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जायेगा। इस हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। टीमों द्वारा समुदाय में जाकर भी जांच की जायेगी। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के निवासियों से अपील की कि वे शिविरों में पहुंच कर सिकल सेल की जांच अवश्य करवायें।
जिला स्तरीय शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत, ग्राम पंचायत प्रधान नजराना नाज, उप प्रधान संगीता देवी, पीएचसी सभावाला के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अली हैदर, बी.पी.एम. प्रमोद नेगी, आर.बी.एस.के. प्रबंधक गीता शर्मा, डी0ई0आई0सी0 टीम, स्कूल हेल्थ टीम, चिकित्सा उपकेन्द्र से सी.एच.ओ. शिप्रा पोखरियाल, ममता नैनवाल, ए.एन.एम., आशा कार्यकत्रियां, आदि उपस्थित रहीं।