– जल संस्थान, जल निगम मानसून के इंतजार में
पहाड़ का सच, पौड़ी।
जनपद के विकासखंड एकेश्वर के जैंतोलस्यूँ पट्टी के गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस भीषण गर्मी से ज्यादातर प्राचीन शोत्र लगभग सूख चुके हैं। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। भरपूर ग्राम सभा के गांव मोलखाल, भरपूर, पिपखोला, दूणी के ग्रामीण विगत एक माह से पानी की किल्लत से परेशान होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं। विगत 17 जून को जल संस्थान ने पानी का एक टैंकर भेजा, जिससे तीनों गांवों को एक – एक हजार लीटर पानी बांटा गया। वहीं पेयजल की समस्या से ग्रामवासियों में खासा रोष है।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होता है तो समस्त ग्रामवासी विभाग व सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बता दें कि हर वर्ष पर्वतीय अंचलों में भीषण गर्मी से पेयजल की समस्या बढ़ जाती है, पर संबंधित विभाग पहले से कोई योजना नहीं बनाता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एक ओर जहां सरकार रिवर्स पलायन की योजना पर काम कर रही है, पर वहीं पानी जैसी मूलभूत जरूरत को पूरा करने में असमर्थ है। इस वर्ष कई ग्रामीणों ने अपने – अपने गांव जाने की योजना बनाई थी पर पानी की कमी के कारण अपनी योजना स्थगित कर दी।