– मेले के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश
पहाड़ का सच, पौड़ी
उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री मा. डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित महिला पुलिस थाने में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेले के आयोजन को लेकर समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने मेला आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया।
मा. मंत्री ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला- 2023 भव्य और शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मेले में सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सुगम आवागमन, गंगा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों व संबंधित स्टेट होल्डर को निर्देशित किया कि मेले को भव्य, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला वर्तमान में एक पर्व व पूजा आराधना का केंद्र होने के साथ एक व्यापक धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन का स्वरूप ले चुका है। कहा कि हमारा प्रयास है कि इस वर्ष भी मेला भव्य तरह से आयोजित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया जाएगा। वहीं मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
बैठक से पूर्व मा. मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हेतु पेयजल पम्पिंग कार्यों का 49.02 लाख की लागत से शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पेयजल पंपिंग का कार्य पूर्ण हो जाने पर मेडिकल कॉलेज को पानी की आपूर्ति अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सकेगी।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।