
पहाड़ का सच/एजेंसी
हिमाचल। प्रदेश के सिरमौर जिले में एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। बस में 45 यात्री थे। हादसा कोहरे और पाले के कारण हुआ। मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को मदद देने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिमला से कुपवी जा रही निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हो गए। एक बच्ची समेत चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। .जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे बस 45 यात्रियों को लेकर शिमला से कुपवी के लिए निकली थी। करीब तीन बजे सिरमौर के हरिपुरधार बाजार से करीब सौ मीटर पहले बस अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। . सिरमौर उपायुक्त प्रियंका ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। 33 यात्री घायल हैं, जिन्हें संगड़ाह और ददाहू अस्पतालों में ले जाया गया है। संगड़ाह के उप जिलाधिकारी सुनील कायथ ने बताया कि एक बच्ची समेत चार घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर किया गया है। बच्ची को नाहन, जबकि तीन अन्य को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर किया गया है।
बताया कि बस में कुपवी, सिरमौर, हरिपुरधार क्षेत्र के लोग सवार थे। कोहरे और पाले के कारण हादसे की आशंका अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की सही वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां घना कोहरा था।
इसके अलावा सड़क पर पाला भी गिरा हुआ था। आशंका है कि कम दृश्यता और सड़क पर पाले के कारण बस फिसलकर खाई में पलटी होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करें। वहीं, उद्योग मंत्री और शल्लाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। बताया कि नजदीकी अस्पतालों में चिकित्सकों को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
