CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 75?

चौरास में बनेगा 80 छात्रों के लिए छात्रावास

श्रीनगर(गढ़वाल)। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल), उत्तराखण्ड समाज कल्याण विभाग के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार के तहत् अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं को अखिल भारतीय सिविल सेवा की तैयारी करायी जायेगी।
विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. राकेश ड्योढी व समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रदेश सरकार के सहयोग से अब अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं की सिविल सेवा की परीक्षाओं में विशेष लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रोफेसर एम.एम. सेमवाल इस कार्ययोजना के समन्वयक हैं।
विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. राकेश ड्योढी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के इस कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए 80 छात्रों के क्षमता वाले छात्रावास के निर्माण में भी विश्वविद्यालय पूरा सहयोग करेगा। इसके लिए चौरास परिसर में भूमि भी चिन्हित की जा चुकी है। अभी चौरास परिसर में विकास भवन के समीप ही इस कार्ययोजना को संचालित करने के लिए कक्षों की व्यवस्था की गयी है।
फिलहाल विश्वविद्यालय को इस योजना को संचालित करने के लिए 42,65000/- (बयालिस लाख पैंसठ हजार) की धनराशि आवंटित की गयी है। समाज कल्याण विभाग एवं विश्वविद्यालय के बीच एमओयू के दौरान विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, संकायाध्यक्ष, नियुक्ति एवं प्रोन्नति प्रो. एमएस पंवार, मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एमएम सेमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह उपस्थित थे।
