
देहरादून। निगम प्रबंधन के अनुमोदन के बाद पिटकुल में 48 अवर अभियन्ताओं को प्रथम वेतन वृद्धि स्वीकृत कर दी गई है। इनमें 47 पदोन्नत व एक सीधी भर्ती के अवर अभियंता शामिल हैं।


पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी के अनुमोदन व वेतन वृद्धि के लिए गठित समिति द्वारा की गयी संस्तुति के बाद पिटकुल में 47 पदोन्नत तथा 1 सीधी भर्ती से नियुक्त अवर अभियन्ता कुल 48 अवर अभियन्ताओं को प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य करने हेतु मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा उनकी अनुमन्यता की तिथि से वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अवर अभियन्ताओं को प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने के पश्चात उनके वेतन में प्रतिमाह लगभग लगभग चार हजार पांच सौ मात्र) से 5000 तक की वृद्धि होनी सम्भावित है। निगम के प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त लाभकारी अभियन्ताओं को बधाई दी गयी तथा अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किये जाने एवं कारपोरेशन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अपना शत-प्रतिशत योगदान दिये जाने की कामना की गयी। .प्रबन्ध निदेशक द्वारा मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के कार्मिकों की प्रंशसा की गयी तथा भविष्य में भी कार्मिकों को अनुमन्य सेवालाभ उन्हें नियमानुसार समय से प्रदान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
उक्त आदेशों के जारी होने के उपरान्त कार्मिकों में खुशी की लहर है। लाभान्वित अवर अभियन्ताओं द्वारा प्रबन्ध निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया है।
समिति की बैठक में अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं), अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता एवं मनोज कुमार, महाप्रबन्धक (वित्त) सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग से विवेकानन्द, उपमहाप्रबन्धक (मासं), एवं श्रीमती ममता, कार्यालय सहायक-प्रथम उपस्थित रहे।
