
देहरादून। आज उत्तराखंड क्रांति दल के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती द्वारा केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड क्रांति दल की तरफ युवाओं का एवं मातृशक्ति का उत्साह देखने को मिल रहा है।


निसंदेह कहीं ना कहीं राष्ट्रीय दलों द्वारा पीड़ित उत्तराखंडवासी उत्तराखंड क्रांति दल को सत्ता में देखना चाह रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल 70 की 70 सीटों पर मजबूती से अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगा एवं दल की सांगठनिक व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ को सम्मान एवं युवाओं को कमान का स्लोगन दिया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जिन मुद्दों को लेकर राज्य आंदोलन में आंदोलनरत रहा, वह मुद्दे अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं और उन्हें पूरा करने हेतु उत्तराखंड क्रांति दल संकल्प लेता है तथा उन्होंने आगे कहा कि 2027 के चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल की तरफ से काशी सिंह ऐरी मुख्यमंत्री का चेहरा रहेंगे।
प्रेस वार्ता में काशी सिंह ऐरी संरक्षक नारायण सिंह जनतवाल, संरक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश, उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, राजेंद्र बिष्ट, महानगर अध्यक्ष प्रवीण चंद्र रमोला, पंडित बिहारी लाल जगूड़ी, पछुआदूं जिला अध्यक्ष गणेश काला, मनोज कंडवाल, आशीष नेगी, अनूप बिष्ट प्रेम पडियार मुकेश कुंद्रा जितेंद्र कुमार, राजीव नौटियाल, डॉ आशीष सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
