
देहरादून। उत्तराखंड में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य वन विभाग कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आव्हान पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता देहरादून के दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए। कार्य कर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और फिर वन भवन की ओर कूच किया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई , लेकिन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वन विभाग परिसर में प्रवेश कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ता परिसर में बैठकर राज्य सरकार और वन विभाग की नीति के खिलाफ आवाज उठाते रहे। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं। इन हमलों में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इसके बावजूद सरकार और वन विभाग इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस मौके पर कहा कि हमने कई बार सरकार और वन विभाग को चेताया है कि जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रें में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। यह केवल ग्रामीणों की सुरक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि उनकी जान और जीवनयापन का मामला है। यदि सरकार ने तत्काल प्रभाव से ठोस कदम नहीं उठाए, तो हमें मजबूर होकर आंदोलन और अधिक उग्र करना पड़ेगा। हम यह भी मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों के लिए स्पष्ट मुआवजे की नीति बनाई जाए और हर हमले के बाद त्वरित राहत सुनिश्चित की जाए।
गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार से यह भी मांग करती है कि जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रें में नियमित सुरक्षा उपाय, जैसे जंगली जानवरों के प्रवास मार्ग पर निगरानी, चेतावनी संकेत और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तैनात किए जाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर वन विभाग और सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो हम अपने आंदोलन को और व्यापक और उग्र रूप देंगे। यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा का मामला है, और हम इसे लेकर पीछे नहीं हटेंगे।
