
– सरदार पटेल के आदर्शों पर कार्य कर रही है प्रदेश सरकार: महाराज*

पौड़ी। कैबिनेट मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र तहसील चौबट्टाखाल में आयोजित सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यूनिटी मार्च का शुभारंभ नौगांवखाल से तथा समापन तहसील चौबट्टाखाल में किया गया।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के उपरांत 562 से अधिक रियासतों का विलय कर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत आधार प्रदान किया। यह यूनिटी मार्च भारत की अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है और हमें उनके आदर्शों व मूल्यों की स्मृति दिलाता रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश और उत्तराखंड में इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखंड पोखड़ा की बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के परिजनों से मुलाकात शोक संवेदना व्यक्त की। जिनकी मृत्यु बाघ के हमले में हो गयी थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

यूनिटी मार्च कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, राकेश नैथानी, महिपाल नेगी, सर्वेंद्र, शैलेश दर्शन, नरेंद्र डंडरियाल, वेदप्रकाश वर्मा, प्रभु शरण बुडाकोटी, गणेश रावत, देवेंद्र भट्ट, सुरेंद्र बिष्ट, सीमा सजवाण सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
