
देहरादून। आज दिनांक 16 नवंबर को बनियावाला में चल रही आरएसएस की राघव शाखा को ध्वज प्रदान किया गया। जिसमें दक्षिण महानगर के कारवां सतेंद्र और मानक सिद्ध नगर के कार्यवाह राकेश नैनवाल उपस्थित रहे ।


इस अवसर पर सतेंद्र ने कहा बनियावाला की राघव शाखा को ध्वज प्रदान करते समय बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है कि इस शाखा ने बहुत ही कम समय में अपनी लगन से ये मुकाम हासिल किया है । उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि ये पवित्र ध्वज हमारे गुरु है, और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ध्वज को ही सर्वोपरि मानता है। यहां ध्वज से बड़ा कोई नहीं है। और इसकी अपनी एक मान्यता है, और हर एक स्वयं सेवक को इसकी मान्यता का पालन करना पड़ता है।

इस गरिमामयी अवसर पर बनियावाला बस्ती के बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

बताते चलें कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर देशभर में निवास कर रहे सभी हिंदू परिवारों तक जाने का संकल्प लिया गया है। इसी कड़ी में आज वीर सिंह मेहरा, अशोक डंडरियाल, भुवन कुड़ियाल और बनियावाला बस्ती प्रमुख नीरज रावत ने शांति कालोनी में घर घर जाकर जन संपर्क किया, और लोगों को संघ के बारे में जानकारी दी।