
– बागेश्वर में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ का 7 नवंबर को होगा आयोजन, केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल भी लगाएगा चित्र प्रदर्शनी

– भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, प्रगति और जन-प्रभाव पर आधारित होगा ‘वार्तालाप’
देहरादून। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) देहरादून की ओर से बागेश्वर जनपद में 7 नवंबर 2025 को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, प्रगति और जन-प्रभाव पर आधारित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ का आयोजन किया जा रहा है। आठवें मीडिया कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ का आयोजन न्यू मीटिंग हॉल विकास भवन सभागार बागेश्वर में है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति पर चर्चा करते हुए बागेश्वर के जनपद स्तरीय अधिकारियों, विभागीय प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पीआईबी देहरादून के सहायक निदेशक संजीव सुन्द्रियाल ने बताया, “इस ‘‘वार्तालाप’’ कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, तंबाकू मुक्त युवा योजना, sardar@150 यूनिटी मार्च, दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह सहायता, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, गरीब कल्याण रोजगार योजनाओं, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना, कौशल भारत मिशन, पीएम आयुष्मान भारत योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, जल जीवन मिशन (हर घर जल), मेरा गांव मेरी सड़क की जानकारी और उनके वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय पीआईबी देहरादून की ओर से ये 13वां ‘‘वार्तालाप’’ कार्यक्रम कराया जा रहा है। पिछली 12 मीडिया कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और मीडिया के बीच सेतु स्थापित करने का माध्यम बनीं है। बागेश्वर में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘‘वार्तालाप’’ के कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पीआईबी देहरादून के सहायक निदेशक संजीव सुन्द्रियाल ने बताया, ‘‘वार्तालाप जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार और मीडिया के बीच वार्ता के लिए एक मंच बनाया जा रहा है। जिसमें विमर्श और चर्चा से संवाद बेहतर होता है।’’ ‘‘वार्तालाप’’ के कार्यक्रम से कुमाऊं के जनपद बागेश्वर में शासन और जनमानस के बीच पारदर्शी संवाद की नई दिशा स्थापित होगी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक गति मिलेगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पीआईबी देहरादून के सहायक निदेशक संजीव सुन्द्रियाल ने बताया, पीआईबी की वार्तालाप के साथ ही केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल भी विकास भवन परिसर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा। विकास भवन परिसर में लगने वाली प्रदर्शनी सुबह से शाम तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
दोनों दिन मंच पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभागीय उपलब्धियों को दिखाने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के चलते कार्यक्रमों का एक हिस्सा राष्ट्रीय एकता को भी समर्पित रहेगा। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल के इस कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
