
महानिदेशक स्वास्थ्य ने कहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त सुविधाएं, सीएचसी उच्चीकरण की प्रक्रिया गतिमान

पहाड़ का सच अल्मोड़ा/देहरादून।
चौखुटिया व आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधओं को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं में तीखा आक्रोश देखने को मिला। .मामले के तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए। इस मामले में महानिदेशक स्वास्थ्य की तरफ से जारी सूचना में जानकारी दी गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में पर्याप्त सुविधाएं हैं। अस्पताल के उच्चीकरण की प्रक्रिया गतिमान है।
स्वास्थ्य और शिक्षा को मौलिक अधिकार बताते हुए चौखुटिया में स्थानीय नागरिकों और छात्र संगठनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन प्रदेश के अन्य हिस्सों तक फैलाया जाएगा।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता के स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान देने के बजाय करोड़ों रुपये केवल प्रचार-प्रसार और दिखावे पर खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारी बजट व्यय के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और जनभावनाओं के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु समयबद्ध तरीक़े से कार्यवाही करने हेतु सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए हैं। .डीजी स्वास्थ्य की ओर से दी गई जानकारी विषय- चौखुटिया में चल रहे जन आन्दोलन के परिपेक्ष्य में सी०एच०सी० चौखुटिया को एस०बी०एच० चौखुटिया में क्रियाशील करने के सम्बन्ध में।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में वर्तमान में 30 बैड का अस्पताल संचालित है।
चिकित्सालय में प्रतिदिन 150 से 200 की ओ०पी०डी० रहती है।
प्रतिमाह 30 से 35 गर्भवती महिलाओं के प्रसव महिला चिकित्साधिकारी द्वारा कराये जाते हैं।
वर्तमान में चिकित्सालय में 07 चिकित्सक कार्यरत हैं जिसमें 03 महिला एवं 04 पुरुष चिकित्सक है जिसमें डेन्टल चिकित्सक भी शामिल है।
उपरोक्त के अतिरिक्त विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु सप्ताह में 7 दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल जिसमें फिजिशियन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं उप जिला चिकिलाालय रानीखेत से भेज दिया गया है जो निरन्तर अपनी सेवाए सी०एच०सी० चौखुटिया में दे रहे हैं।
चिकित्सालय में सभी सुविधाएं जैसे एक्सरे, अल्ट्रासाउंड,डेंटल चियर एवं 108 ऐम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध है।
सरकार के सौजन्य से चन्दन डायग्नोस्टिक द्वारा प्रतिदिन लगभग 70 से 80 डायग्नोस्टिक परीक्षण नि शुल्क प्रदान किये जा रहे है।
माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत 30 वेड सीएचसी चौखुटिया को 50 बेडेड एस०डी०एच० में उच्चीकृत करने की घोषणा की गयी थी, उच्चीकरण का प्रस्ताव शासन के अनुमोदन हेतु भेज दिया गया है। शासन द्वारा इसका परीक्षण किया जा रहा है तथा एक माह के अन्दर शासनादेश निर्गत कर दिया जायेगा।
सरकार जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
महानिदेशक विकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून
