
ललित रयाल नैनीताल, अंशुल अल्मोड़ा ,गौरव चमोली, आकांक्षा बागेश्वर, आशीष पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी बने

धिराज, मधुकर व सोनिका का सीएम दरबार में बढ़ाया ओहदा
17 पीसीएस व एक IFS, सचिवालय सेवा वाले भी इधर से उधर किए गए
पहाड़ का सच देहरादून। विधानसभा चुनाव से लगभग सवा साल व दीपावली से नौ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। ताजा तबादलों में 22 आईएएस, एक आईएफएस, सत्रह पीसीएस समेत सचिवालय संवर्ग के 44 नौकरशाह शामिल हैं।
बड़े फेरबदल में ललित मोहन रयाल को नैनीताल, अंशुल सिंह को अल्मोड़ा, आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर, गौरव कुमार को चमोली व आशीष भटगाईं को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। सचिव धिराज गर्ब्याल को ग्राम्य विकास विभाग के अलावा आरईएस , विशेष प्रमुख सचिव आईएफएस पराग मधुकर धकाते को पंचायती राज व सोनिका को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
सचिव दिलीप जावलकर से ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग,CPD-UGVS-REAP वापिस ले लिया। BVRC पुरुषोत्तम से मत्स्य पालन महकमे का निदेशक और चंद्रेश कुमार यादव से पंचायतीराज की कुर्सी ले लगी गई। बदले में कुछ दिया नहीं गया। रवनीत चीमा से श्रम और आयुक्त (दिव्यांग जन) हटा लेकिन पुनर्गठन सरीखा महकमा ही बदले में उनको मिला।
रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक (कृषि-उद्यान) लिया तो उनको खाद्य आयुक्त के रूप में दूसरी कुर्सी लौटा दी गई। पर्यटन-धर्मस्व के सचिव धिराज गर्ब्याल को ग्राम्य विकास और ग्रामीण निर्माण के साथ ही दिलीप से लिए गए अन्य ज़िम्मेदारी भी सौंप दी गई। आईएफएस अफसर डॉ पराग को पंचायतीराज की ज़िम्मेदारी भी दे दी गई। Commissioner (Tax)-IG (Stamp) और कुम्भ के मेलाधिकारी की बड़ी और अहम कुर्सियों को संभाल रही सोनिका को VC-Haridwar-Roorki development Authority भी बना के उनके कद को बड़ा दिया है।
अपर सचिवों में विजय जोगदंड से राजस्व महकमा, विनीत कुमार से वन, अनुराधा पाल से चिकित्सा-स्वास्थ्य-चिकित्सा शिक्षा वापस ले लिया गया।DM-चमोली की कुर्सी से हटाए गए डॉ संदीप तिवारी समाज कल्याण विभाग के निदेशक, पिथौरागढ़ के DM से हटाए गए विनोद गिरि गोस्वामी शहरी विकास विभाग के सचिव-निदेशक का कामकाज संभालेंगे। अल्मोड़ा के DM से हटाए गए आलोक पांडे को CEO-PMGSY,अपर सचिव-IT, और ITDA का HoD बना दिया गया। नैनीताल की DM वंदना DG-कृषि और उद्यान तथा AdlS-Planning देखेंगी।
