
विकासनगर। हरिद्वार नगर निगम की भूमि खरीद घोटाले को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता करके बताया कि सरकार अब तक केवल छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि असली मास्टरमाइंड अधिकारी अभी भी खुला घूम रहा है।

नेगी ने आरोप लगाया कि इस अधिकारी ने जिलाधिकारी, एसडीएम और नगर आयुक्त जैसे वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव डालकर नियमों के विरुद्ध काम कराया। परिणामस्वरूप, कूड़े के ढेर से सटी भूमि का लैंड यूज़ चेंज कर 14 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदी गई, जिससे राज्य को करीब 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान की जांच रिपोर्ट के बाद 12 अधिकारियों को निलंबित किया गया, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
जन संघर्ष मोर्चा ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और सड़कों पर प्रदर्शन तेज किया जाएगा।
