
टिहरी/चंबा। शादी ब्याह में कॉकटेल जैसी परंपरा को खत्म करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के अध्यक्ष और समाज सुधारक सुशील बहुगुणा की ओर से चलाई जा रही ‘शराब नहीं, संस्कार’ मुहिम धीरे-धीरे जन आंदोलन का रूप ले रही है। इस मुहिम से प्रभावित होकर अब टिहरी जिले के लोग अपने बेटियों-बेटों के विवाह समारोह को नशामुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

चंबा ब्लॉक के ग्राम साबली मल्ली निवासी पुष्पा बहुगुणा और पुष्पराज बहुगुणा ने अपनी बेटी अभिलाषा की शादी मेंहदी कार्यक्रम में मेहमानों को शराब न परोसकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। इसी प्रकार ग्राम साबली निवासी लखमा देवी और रमेश पायल ने भी अपनी बेटी प्रियंका का विवाह पूरी तरह नशामुक्त आयोजित कर समाज में बदलाव की मिसाल पेश की है ।नशामुक्त शादी करने वाले इन परिवारों को राड्स संस्था की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, पूरण सिंह पायल, कुंवारा देवी, प्रेम सिंह, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, खेमराज बहुगुणा और ओम प्रकाश बहुगुणा सहित कई लोग मौजूद रहे।
