
गांधी व शास्त्री के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक:एमडी ध्यानी

एमडी ने कहा, सरकार व शासन के सहयोग से निरंतर तरक्की कर रहा पिटकुल
पहाड़ का सच देहरादून। गांधी जयन्ती के अवसर पर पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन में निगम के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी व समस्त कार्मिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रेमपूर्वक राम धुन गाई। इस मौके पर अपने सम्बोधन में एमडी पीसी ध्यानी ने कहा कि गांधी और शास्त्री के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और अनुकरणीय हैं।
पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी ने राम धुन भी गाई। प्रबन्ध निदेशक ने पिटकुल के समस्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों को विजयदशमी के पावन पर्व की भी बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि गांधी और शास्त्री के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं। वो देश को एक नई दिशा दे गए।उन्होंने सभी कार्मिकों से दोनों महापुरूषों के जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाते हुये हमेश सत्य और अंहिसा के रास्ते पर चलने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा से पूर्ण करने की अपील की। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से श्री राम के आचरण को अपने जीवन में अनुसरण करते हुये सदा अच्छाई एवं सदाचार के मार्ग पर चलने तथा नकारात्मक विचारों को छोड़ते हुये सकारात्मक सोच एवं नये जोश के साथ आगे बढने का आह्वाहन किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि ‘‘श्रेष्ठ आचरण ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निमार्ण कर सकता है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया गया, जिनके नेतृत्व मे आज देश विकासशील देश से विकसित देशों की सूची में जाने की ओर अग्रसर है तथा हर क्षेत्र में नित नई ऊँचाईयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद प्रेषित करते हुये ध्यानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश एवं पिटकुल निरन्तर प्रगति कर रहा है।
मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन एव प्रमुख सचिव-उर्जा महोदय डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के मार्गदर्शन में पिटकुल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है।
Md ने कहा कि सरकार व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से पिटकुल के सभी कार्मिकों द्वारा टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से किये जा रहे कार्यों के कारण पिटकुल द्वारा पिछले वर्ष 11 करोड़ रूपये की तुलना में एक नया इतिहास रचते हुये इस वर्ष पिटकुल द्वारा रिकार्ड साढे बारह करोड़ रूपये का लाभांश उत्तराखण्ड शासन को दिये जाने हेतु निदेशक मंडल एवं एजीएम में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
विगत 2 वर्षों की भांति इस तीसरे वर्ष भी रिकार्ड स्थापित करते हुये 30 सितम्बर से पूर्व पिटकुल की वित्तीय वर्ष 2024-25 की काॅस्ट ऑडिट रिपोर्ट तथा ऑडिट एनुअल एकाउन्टस एवं स्टेच्यूटरी ऑडिटर रिपोर्ट चर्चा के उपरान्त निदेशक मंडल तथा एजीएम द्वारा पास की गयी।
कारपोरेशन को वर्ष 2024-25 में हुए रिकार्ड शुद्ध लाभ 82.88 करोड़ (सभी करों से पूर्व 121.15 करोड़) वित्तीय लाभ एवं पिटकुल के कार्मिकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों तथा कार्मिकों के आगामी वर्षों में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त करने की प्रेरणा स्वरूप नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों (878) को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष में किये गये प्रदर्शन (केपीआई के आधार पर) वर्ष 2024-25 हेतु रू0 20,457/- से लेकर रू0 40,913/- तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने तथा इसी के साथ ही आउटसोर्स (उपनल, पीआरडी, एसएचजी) के माध्यम से नियोजित 552 संविदा कर्मियों को वर्ष 2024-25 हेतु 10,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने पर निदेशक मण्डल द्वारा अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
उन्होंने कार्मिकों को बधाई दी और आह्वाहन किया गया कि आगे भी पिटकुल के कार्मिक भविष्य मे भी ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक नारे’’ को यथार्थ करते हुये टीम भावना के तहत पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे तथा निर्धारित लक्ष्यों को निश्चित ही पूरा करते हुये पिटकुल को देश ही नहीं वरन विश्व की अग्रणी पारेषण इकाई बनाने में अपना और अधिक योगदान देंगे।
इस शुभ अवसर पर मंच का संचालन करते हुये अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं) द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता (जानपद), जितेन्द्र चतुर्वेदी, पंकज कुमार, महाप्रबन्धक (मासं) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार, मन्तराम, अविनाश चन्द्र अवस्थी, ललित कुमार, सचिन रावत, नीरज पाठक, श्रीमती सायमा कमाल, उपमहाप्रबन्धक (मासं), विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, सतेन्द्र सिंह रावत, राजीव सिंह, मनोज कुमार, एसडी शर्मा, विनायक शैली, हिमांशु बालियान, रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी तरूण सिंघल, लेखाधिकारी दीपक पाण्डे, सहायक अभियन्ता हिमांशू डोभाल, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, गजेन्द्र सिंह, टीकम चैहान, शूरवीर सिंह सजवाण, सहायक लेखाधिकारी नवीन कैलखुरी, अविनाश चमोली, श्री प्रमोद जोशिया, निजी सचिव, आनन्द मोहन सिंह नेगी, सोहन ध्यानी, शफाकत हुसैन, प्रदीप रतूड़ी, कार्यालय अधीक्षक प्रथम सीडीएस बिष्ट, श्रीमती दीपारानी रावत राणा, विपिन कुमार पाल, सुश्री गीता भट्ट, लेखाकार-श्रीमती वनीता पटवाल, श्रीमती सरबजीत, दिगम्बर डबराल, भारत सिंह, कुलभूषण, अवर अभियन्ता राजेश शर्मा अजय रावत, अनुज, कार्यालय सहायक-प्रथम इमरान खान, श्रीमती ममता, विक्की खड़का, सहायक लेखाकार, श्रीमती अनीता नेगी, विशाल थापा, संविदाकर्मी विनोद ध्यानी, मोहित गुसाँई, नवीन, शुभम, श्रीमती दीपिका, विजेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
