
हरिद्वार। जनपद के रानीपुर कोतवाली इलाके में एक युवक ने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते वक्त खौफनाक कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

टीबड़ी का रहने वाला 28 साल का नवीन अपने दोस्त के कमरे पर रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था। नवीन की शादी एक लड़की से तय हो चुकी थी । रविवार को नवीन और उनकी मंगेतर के बीच वीडियो काल पर बात हो रही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नवीन ने फांसी लगा ली। वीडियो काल पर नवीन को फांसी लगाते देख मंगेतर ने स्वजन को जानकारी दी। आनन-फानन में स्वजन मौके पर पहुंचे। अंदर नवीन का शव फांसी पर लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
