
गदरपुर। गदरपुर के पीपल पड़ाव रेंज के प्लॉट नंबर 40 में तस्करों ने सागौन के 14 हरे-भरे पेड़ों को रातों रात काटकर फरार हो गए। खास बात यह रही कि आरोपी मौके पर न केवल हवाई फायरिंग करते हुए वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए, बल्कि जाते-जाते पेड़ों के कटे ठूंठ पर चुनौती भरा संदेश भी लिख गए— “अभी तो ये ट्रेलर है।”
आरओ पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि, जैसे ही पेड़ों के गिरने की आवाज जंगल में गूंजी, वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन विभागीय कर्मियों को देख लकड़ी माफिया गोलियां चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। घटना विभागीय दफ्तर से महज 1.5 किमी दूरी पर हुई, जिससे माफियाओं के हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कटे ठूंठ पर माफियाओं ने बीट वॉचर अनिल का नाम लिखते हुए चेतावनी दी— “अनिल भाई, अगली बार पचास।” यह संदेश साफ इशारा करता है कि तस्कर न केवल संगठित हैं बल्कि अब खुलेआम विभागीय कर्मियों को धमकाने से भी पीछे नहीं हट रहे।
आरओ जोशी ने माना कि हाल ही में तस्करी पर लगातार हुई कार्रवाई से माफियाओं में नाराजगी है और यह वारदात उसी का परिणाम है। फिलहाल तीन नामजद समेत 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गदरपुर थाने में तहरीर दी गई है।
लगातार तस्करी की इन घटनाओं और अब खुलेआम दी गई चुनौती ने वन विभाग की सख्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
