
पहाड़ का सच देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धरने पर बैठे युवाओं को अपना समर्थन दिया। बेरोजगार मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे और बेरोजगारों की मांग का समर्थन किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर धरने पर बैठे। उन्होंने युवाओं के संघर्ष को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया और कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में बेरोजगारों का धरना जारी है। मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन समेत दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी संबद्ध कर दिया है।
आयोग की जांच में पाया गया कि वर्ष 2018 से सुमन प्रश्नपत्र बाहर भेजने वाले आरोपी खालिद के संपर्क में थी। उसकी भूमिका प्रश्नपत्र सॉल्वर के रूप में रही। साथ ही प्रश्नपत्र के तीन पन्नों को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को भेजने पर परीक्षा की गोपनीयता भंग करने की साजिश में संलिप्तता पाई गई।
बेरोजगारों का आरोप है कि पिछले साढ़े आठ साल से भाजपा राज में राज्य सरकार के सभी विभागों में भर्तियां बंद पड़ी हैं और जहां भर्तियों के लिए कोई परीक्षा आयोजित की जाती है, वहां पेपर लीक हो जाता है। पीसीसी अध्यक्ष माहरा का कहना है कि युवा जो इस राज्य के निर्माण की लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में था वो अपने रोजगार को भाजपा की ओर से पोषित नकल माफिया से बचने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन ही इस मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग सरकार से की थी। प्रदेश में नकल, पेपर लीक और भर्तियों के घोटाले में भाजपा से जुड़े अनेक लोगों के नाम उजागर होते रहे हैं, इसलिए भाजपा सरकार सीबीआई की जांच से कन्नी काट रही है।
प्रश्नपत्र बाहर आने के मामले में पुलिस ने आयोग को भेजा पत्र, फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार
उधर, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नातक स्तरीय परीक्षा के केंद्र पथरी के जट बहादरपुर स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात रहे दरोगा रोहित कुमार और सिपाही ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित कर दिया है। इसी केंद्र से खालिद ने पेपर के तीन पन्नों की फोटो खींचकर बाहर भेजी थी। एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी गई है। एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद के अलावा उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
धरने को पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष करण माहरा को इस मुद्दे पर लगातार लड़ाई लड़ने के लिए बधाई दी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि महानगर कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आदेशों का पालन करते हुए पेपर लीक मुद्दे पर रोजाना सड़कों पर सरकार का विरोध कर रही है। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि युवाओं को धर्म जाती के आधार पर बांटने वाली भाजपा अब पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामले में भी धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है जिसे कांग्रेस सफल नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान व प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल ने संयुक्त रूप से किया। धरने में पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह,पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल,कांग्रेसई सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष विकास नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य ,अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल,प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, मनीष नागपाल, सुजाता पॉल, डॉक्टर प्रतिमा सिंह, शिवानी थपलियाल, मंजू त्रिपाठी, वीरेंद्र पोखरियाल, देवेंद्र कुमार, लखी राम बिजलवान, मंजू त्रिपाठी, विजय पाल सिंह रावत, ऐतात खान, आयुष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सुशील राठी, विनोद चौहान, ओम प्रकाश सती, अभिषेक तिवारी, अनिल बस्नेत, विजय शाही, सुनील जायसवाल, अनिल बस्नेत, वीरेंद्र पंवार, ललित भद्री, राजेश उनियाल, मोहन काला, शीश पाल सिंह बिष्ट, राजेश पुंडीर, इकराम, सुमित खन्ना, गुल मोहम्मद, इकराम, इजहार, जमाल अहमद, अमित अग्रवाल, शाहिद, प्रमोद गुप्ता , जमाल अहमद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष, एसपी सिटी प्रमोद को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह को एक मांग पत्र भेजा गया। सिटी मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष एसपी सिटी प्रमोद को गांधी पार्क में ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने उनको ज्ञापन सौंपा जिसमें यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग की गई है।
