
देहरादून। अजबपुर खुर्द में पार्क की दीवार गिरने से पार्क में टहल रही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि अजबपुर खुर्द में पार्क में दीवार गिरने से पार्क में वॉक कर रही एक महिला विजयलक्ष्मी पत्नी महेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी 14 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अजबपुर कला देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे तत्काल पुलिस द्वारा अपने सरकारी वाहन से कनिष्क अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ उपचार के दौरान घायल महिला की मृत्यु हो गई। मृतक महिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी।
पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
