
फिर बढ़ा खीर गंगा का जल स्तर, लोगों में दहशत

पहाड़ का सच उत्तरकाशी/देहरादून।
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा को 6 दिन बाद प्रशासन ने पहली बार पुष्टि की है कि आपदा में अब तक 42 लोग लापता हैं जबकि एक लापता का शव बरामद किया गया है।
धराली गांव में आई आपदा को 6 दिन बीत चुके हैं। सरकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 1200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन ने पहली बार बताया कि अभी भी 42 लोग लापता हैं और उनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लापता लोगों में 9 सेना के जवान, 13 स्थानीय, 6 यूपी, 1 टिहरी, 24 नेपाल और 13 बिहार के लोग शामिल हैं। प्रशासन लापता परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। वहीं मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए सेना के खोजी कुत्ते और थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाए गए हैं।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि करते हुए कहा कि 5 अगस्त 2025 को धाराली गांव में आए बादल फटने और अचानक बाढ़ की त्रासदी में 42 लोग लापता हैं। लापता लोगों में 9 सैन्यकर्मी, 13 स्थानीय, 6 उत्तर प्रदेश, 1 टिहरी, 24 नेपाल और 13 बिहार के लोग शामिल हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं, जिसमें अब तक 1200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
.अभी भी जारी है जिंदगी की तलाश
उन्होंने बताया कि मलबे अभी भी जिंदगी की तलाश की जा रही है। जहां भी संभव लग रहा है, वहां अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से खोजबीन की जा रही है। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द हर संभव मदद किया जा सके।
फिर बड़ा खीर गंगा का जलस्तर, दहशत में लोग
हर्षिल और आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में सोमवार शाम अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। सोमवार को करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश के कारण खीर गंगा का प्रवाह फिर बढ़ गया और उसका पानी पुराने धराली गांव के घरों की ओर बढ़ने लगा। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वे एक बार फिर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। वहीं, दूसरी ओर, हत्यारी गाड का जलस्तर बढ़ने से भागीरथी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। बारिश रुकने पर प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली।
आपदा ग्रस्त धराली में पुलिस हेल्प एक ने स्थानीय स्तर पर लापता लोगों सूची तैयार की है। इसमें 73 लापता लोगों के नाम हैं। पांच लापता नेपाली मजदूरों से संपर्क हो चुका है। खोजबीन के बाद प्रशासन के आंकड़े भी इसके आसपास ‘पहुंच रहे हैं। लापता लोगों में धराली गांव के एक चार वर्षीय मासूम के साथ ही आठ लोगों के नाम हैं। वहीं नेपाल के एक 18 वर्ष के मासूम के साथ ही नाबालिग का नाम भी दर्ज किया गया है।
आज भी भारी बारिश
राज्य में आज भी कई जगह तेज बारिश होने की संभवना है। हरिद्वार, नैनीताल देहरादून, टिहरी पौड़ी में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
.कई जिलों में स्कूल बंद
प्रशासन ने बारिश के अलर्ट के मद्देनजर मंगलवार को दून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, यूएसनगर, बागेश्वर, चंपावत व उत्तरकाशी जिले में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
.केदारनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 12. 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर तीन दिनों
