
आपदा राहत कार्य में लगी बहनों के बीच पहुंच कर उनसे राखी बंधवाई

पहाड़ का सच उत्तरकाशी।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार शनिवार को आपदाग्रस्त धराली पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वे लोगों से मिले और उन्हें आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों, SDRF, NDRF, ITBP और स्थानीय स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया।
शनिवार को 158 लोग चिन्यालीसौड़ और 170 लोग मातली हेलीपैड पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। धराली में चिकित्सा स्टाफ व महिलाओं ने स्वास्थ्य सचिव को राखी बांधकर स्नेह और विश्वास जताया। डॉ. राजेश कुमार ने आश्वासन दिया कि “स्वास्थ्य विभाग आपके साथ खड़ा है, जरूरत पड़ी तो 24 घंटे यहां रहेंगे। सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने आपदा राहत कार्य में लगी बहनों के बीच पहुंच कर उनसे राखी बंधवाई। स्वास्थ्य सचिव ने इन बहनों को त्योहार पर घर से दूर होने का अहसास नहीं होने दिया l
ग्राफिक एरा अस्पताल की ओर से आपदा पीड़ितों के लिए मातली में चलाये जा रहे मेडिकल कैंप में पहुंच कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कैम्प का निरीक्षण किया l वहां उपचार में जुटी डॉ अंकिता तोमर और नर्सिंग स्टाफ निर्मला साही से डॉ राजेश ने राखी बंधवाई l
ग्राफिक एरा हॉस्पिटल की दो टीमों ने आज आई टी बी पी सेंटर मातली और हवाई पट्टी चिन्यालीसौड़ में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से घायलों एवं राहत कार्य में लगे कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कियाl ग्राफिक एरा हॉस्पिटल की टीमें इन दो जगहों पर स्थानीय प्रशाशन की मदद से लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से घायलों का उपचार कर रही है एवं घायलों को हॉयर सेंटर भेजने का काम कर रही हैl
डा. राजेश ने निरीक्षण के दौरान SDRF, NDRF और ITBP के जवानों से मुलाकात कर उनके जज़्बे की सराहना की और उनके साथ भोजन भी किया। घायल और बीमार लोगों से मिलकर उन्होंने सभी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया और क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक स्वास्थ्य योजना बनाने की घोषणा की।
धराली पहुंचने से पहले स्वास्थ्य सचिव ने चिन्यालीसौड़ हेलीपैड और मातली स्थित ITBP राहत शिविर का निरीक्षण किया। यहां यात्रियों और प्रभावित लोगों से संवाद कर स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने चिन्यालीसौड़ से धराली तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में कई टीमों की 24 घंटे तैनाती की है। जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सचिव ने घायलों का हालचाल लिया और प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कमी न रहे।
